Famous singer Neha Kakkar has tied the knot. Amidst all the wedding rituals, a lot of fans could not believe that they were really getting married. But in viral pictures on the internet, she was seen very beautiful from turmeric to wedding and reception. Neha's red colored lehenga was also very special.
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। शादी की सारी रस्मों के बीच बहुत सारे फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वो सच में शादी कर रही हैं। लेकिन इंटरनेट पर वायरल तस्वीरों में वो हल्दी से लेकर शादी और रिसेप्शन तक में बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं नेहा का लाल रंग का लहंगा भी बेहद खास था।
#Nehakakkar #Nehurohan #Rohanpreet